OFSS Bihar

Online Facilitation System For Students (OFSS)

What is OFSS Bihar Admission Slide Up Option?

Post Update & Time:- 11 April 2024 | 12:30 PM

ofss bihar admission process

उच्च प्राथमिकता वाले विद्यालय/महाविद्यालय में नामांकन कैसे करायें ? (स्लाइड-अप विकल्प)

उत्तर:- विद्यालय/महाविद्यालय में नामांकन के लिये अगर चयन सूची जारी हो जाती है और आवेदक नामांकन के लिये चुन लिया जाता है तो चुने हुये आवेदक को सम्बन्धित विद्यालय/ महाविद्यालय नामांकन कराना होगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि नामांकन की तिथि और अन्य औपचारिकताओं के लिए उन्हें सम्बन्धित विद्यालय/ महाविद्यालय से सम्पर्क करना चाहिये और नामांकन की प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिये। अगर चुने हुए आवेदक नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र में उनका नाम OFSS System से हटा दिया जायेगा और वर्तमान सत्र में आगे जो मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी उसमें भी उनका नाम नहीं रहेगा।

  अतः चुने हुये आवेदक के लिये आवश्यक है कि जिस विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन के लिये उनका नाम आ चुका है, तो वे उस विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन करा ले। ऐसा होने पर द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट (Merit List) जारी होने पर वे उस विद्यालय/ महाविद्यालय में भी नामांकन ले सकेंगे जिसके लिये उन्होंने नामांकन हेतु उच्च प्राथमिकता दी है। अगर कोई आवेदक निचली प्राथमिकता वाले विकल्प के लिये चुना जाता है तो उसे उस विद्यालय/ महाविद्यालय में नामाकं न अवश्य करा लेना चाहिये, ताकि उसके मामले को चयन प्रक्रिया के दौरान स्लाइड-अप (Slide Up) का उपयोग किया जा सके और उस पर विचार किया जा सके। अगर ऐसे आवेदक निचले विकल्प वाले विद्यालय/ महाविद्यालय में चुने जाने पर नामांकन नहीं लेते हैं तो स्लाइडिंग अप के जरिये उनके मामले पर विचार नहीं किया जायेगा। अगर आवेदक प्रथम चरण में निचली प्राथमिकता वाले विद्यालय/ महाविद्यालय में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं है, और वह चाहता है की स्लाइडिंग अप प्रक्रिया (Slide Up Process) के तहत उसे उच्च प्राथमिकता वाले विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन के लिये चुना जाय तो उसे दूसरे चरण में लॉग-इन कर वेबसाइट पर सुनिश्चित करना होगा, ताकि उसके मामले को अगामी नामांकन प्रक्रिया के दौरान उस पर विचार किया जा सके। यह प्रक्रिया स्लाइड अप विकल्प कही जाती है। ध्यान रखा जाय की स्लाइड अप विकल्प चुनने के लिये यह आवश्यक है की आवेदक को उस विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन लेना होगा जिस विद्यालय/ महाविद्यालय में नामांकन के लिये उसका नाम मेरिट लिस्ट में आया है।

Important Official Links

Apply Online : Click Here

Join Telegram Group : Click Here

Join Facebook Group : Click Here

Official Website : Click Here