बिहार कृषि डीजल अनुदान सिंचाई के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2019
bihar dijal anudan registration

खरीफ, 2019 में अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए धान का बिचड़ा, जूट फसल, धान की रोपनी एवं रोपे गये फसल, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलों को डीजल चालित पम्पसेट से पटवन करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गई है।

  योजना का लाभ  

  • दिनांक 30.10.2019 तक खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल पर 50 रूपये प्रति लीटर की दर से 500 रूपये प्रति एकड़, प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा |
  • यह अनुदान धान का बिचड़ा, जूट फसल की 2 सिंचाई के लिए 1000 रूपये प्रति एकड़ तथा धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की 3 सिंचाई के लिए 1500 रूपये प्रति एकड़ की दर से दिया जायेगा |
  • वैसे किसान जो दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं, उन्हें प्रमाणित / सत्यापित करने के लिए सम्बन्धित वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक / किसान सलाहकार के द्वारा संयुक्त रूप से पहचान की व्यवस्था होगी |
  • सत्यापित करते समय यह ध्यान रखा जायेगा कि वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले |
  • इस योजना का लाभ ऑनलाईन पंजीकृत (Online Registered) किसानों को ही दिया जायेगा |
  • किसान भाइयों एवं बहनों से अनुरोध है कि कृषि विभाग, बिहार सरकार के वेबसाईट http://www.krishi.bih.nic.in/ के दिये गये लिंक DBT in Agriculture पर या https://www.dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर लॉग-ईन कर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें |

नोट:- किसान भाई/ बहन से अनुरोध है कि पर्याप्त वर्षा नहीं होने की स्थिति में डीजल चालिल पम्पसेट से सभी फषलों की सिंचाई करें।

Important Official Links
Apply Online: Click Here
Download Notification: Click Here
Official Website: Click Here